Tuesday, August 02, 2011

आज सन्नाटे टूटे हैं

सच तुम सुन नही पाते
झूठ हम कह नही पाते

फिर कशमकश मे
गुम्सुम शाम बीती है

फिर हमने शोर से
दामन बचाया हैं

आज फिर रात को
सन्नाटा छाया हैं

तूफान के पहले के पलों मे
फिर हमने दिल को समझाया हैं

सब ठीक हैं इस धोखे मे
सारा जीवन बीताया हैं

लेकिन अब ना कश्मकश  हैं
ना तुम्हे खोने का डर हैं

आज कई दिनों के बाद
मैने आप को पाया हैं

आज सन्नाटे टूटे हैं
आज तूफान आया हैं

इस सैलाब मे बह गये
ख्वाब कई, रिश्ते कई

इस सैलाब मे बह गये
खुशियों के ख्याल कई

इस सैलाब मे बह गये
मेरे सब्र के बाँध कई

बह गये, इस सैलाब मे
चुप पलों के, अरमान कई

इस सैलाब मे बस मेरा
ज़मीर बच पाया हैं

आज पहली बार तुमसे दूर
मैं खुश हूँ

आज कई दिनों के बाद
मैने आप को पाया हैं

इन आँसुओं की बारिश मे
मेरा ज़मीर साफ हो आया हैं

इन आँसुओं की बारिश मे
मेरा ज़मीर साफ हो आया हैं

आज सन्नाटे टूटे हैं
आज तूफान आया हैं

आज सन्नाटे टूटे हैं
आज तूफान आया हैं


17 comments:

  1. I read and re-read and will probably read it over again. Was this also in drafts?
    Is it inappropriate to ask, what is your inspiration?

    ReplyDelete
  2. Only a mature hand can write such stuff (or at least it is to my taste). I really liked it!

    ReplyDelete
  3. wow..really good.. can be sung too, I think..

    ReplyDelete
  4. geentanjali: thanks... for all the superlatives but i m just another kid in the block...
    yes, it was also in the drafts and many like this.I have already said you triggered the reaction... rest comes from my experiences in life...
    personally i think the one before this is better. i guess my hand is about my age so its just to your test.:D

    ReplyDelete
  5. divesh: thanks...
    i recorded it last night in my voice. though didn't sung it. i play flute but m pathetic with singing...:D
    but a good idea will try writing music for it.....

    ReplyDelete
  6. Arre music bhi..flute bhi..
    Yaar Divesh yeh launda to multi-talented nikla :D

    ReplyDelete
  7. :)
    had a fusion band in college...
    http://www.youtube.com/watch?v=9tJmnHHBJaY&feature=related
    P.S not a good recording...

    ReplyDelete
  8. video = bliss!
    ..So next upload the recording you made for आज सन्नाटे टूटे हैं

    ReplyDelete
  9. recording will be uploaded asap....:)

    ReplyDelete
  10. bahut badiya abhivykti...jidagee aise hee sambhaltee hai......bahut kuch ise safar me seekhate seekhate hai hum......

    ReplyDelete
  11. बहुत खूब - बहुत सुंदर

    "बह गये, इस सैलाब मे चुप पलों के, अरमान कई
    इस सैलाब मे बस मेरा ज़मीर बच पाया हैं"

    ReplyDelete
  12. आज कई दिनों के बाद
    मैने आप को पाया हैं

    इन आँसुओं की बारिश मे
    मेरा ज़मीर साफ हो आया हैं

    Khoob.. Prabhavit karati panktiyan

    ReplyDelete
  13. बहुत खूब बहुत सुंदर

    ReplyDelete