शहर के बीचों बीच
इन बड़ी बड़ी इमारतों
में रहते हैं
छोटे छोटे पंछी
झांकते हैं दरीचों से
छुप जाते है उड़ जाते है
हमारे दुनिया के दरिचों मे
अपनी दुनिया बासाते है
छोटे छोटे पंछी
शहर के बीचों बीच
इन बड़ी बड़ी इमारतों
में रहते हैं
छोटे छोटे पंछी
क्या सोचते होंगे कभी
की इन इमारतों मे
इस शाहर मे
उनकी क्या जगह है?
इस दुनिया ने उनको
इन छोटे छोटे दरिचों के
सिवा क्या दिया है?
पता नही
लगते तो है
बड़े बेफिक्र पंछी
शहर के बीचों बीच
इन बड़ी बड़ी इमारतों
में रहते हैं
छोटे छोटे पंछी
उड़ा देते है, तोड़ देते है
खोंसले इनके रोज़
इमारतों मे रहने वाले लोग
कुछ घर उजाड़कर
घर अपना बासाते है
इमारतों मे रहने वाले लोग
इस अधिकार प्रतिकार
की आग से अछूते हैये छोटे छोटे पंछी
शहर के बीचों बीच
इन बड़ी बड़ी इमारतों
में रहते हैं
छोटे छोटे पंछी
खाते है गाते है
बनाते है घर
बड़े करते है बच्चे
उनको उड़ा देते है
सो जाते है
मरने पर भी
शोर ना मचाते है
सोचता हूँ तो लगता है
तस्सवुर की क़ैद से
आज़ाद है
आसमान मे उड़ते
ये छोटे छोटे पंछी
शहर के बीचों बीच
इन बड़ी बड़ी इमारतों
में रहते हैं
छोटे छोटे पंछी
No comments:
Post a Comment