तू तो हवा हैं बहता रहता
इंसान की ख्वाबों से वफ़ा अच्छी नही
काँच की पत्थरों से वफ़ा अच्छी नही
बातें अच्छी है प्यार की इकरार की
पर इन बातों से वफाई अच्छी नही
चाँद की पहचान हैं उसके दाग 'कायल'
प्यार में दागों से बेरुख़ाई अच्छी नही
बढ़ जाए जो दर्द बहुत
सड़को पे निकालो दुनिया देखो
यूँ कमरे मे बैठे दुनियादारी की बाते
हसीन नज़रों से दिल्लगी अच्छी नही
इंसान की ख्वाबों से वफ़ा अच्छी नही
काँच की पत्थरों से वफ़ा अच्छी नही
बातें अच्छी है प्यार की इकरार की
पर इन बातों से वफाई अच्छी नही
चाँद की पहचान हैं उसके दाग 'कायल'
प्यार में दागों से बेरुख़ाई अच्छी नही
बढ़ जाए जो दर्द बहुत
सड़को पे निकालो दुनिया देखो
यूँ कमरे मे बैठे दुनियादारी की बाते
अच्छी हैं, सच्ची नही, सच्ची नही
गाली दो, गाली देना अच्छा हैं
पर हर बात पे गली अच्छी नही
पर हर बात पे गली अच्छी नही
No comments:
Post a Comment