जो तय है दीवालों पर लटका दिए जाना
तो कोशिश चित्रकार बने, इश्तेहार न बने
बने तो हम न जाने क्या क्या तेरे प्यार में
और उन्हें शिकायत थी की हम पहेले से न रहे
तेरी शिकायत भी जायज़ है दिल--ए-कचहरी का फ़ैसला
खुद ही अर्जी की, गवाही दी और सूली चढ़े
ये अच्छे-बुरे के बीच की रेखा और तुम 'कायल'
बताओ ज़रा, बिना खाक के कायनात कैसे बने ?
"मेरे हाथ की लकीरे साफ़ है ये इत्तेफ़ाक नहीं
हम कितना उल्ज़े है की अब सुलझे है"
तो कोशिश चित्रकार बने, इश्तेहार न बने
बने तो हम न जाने क्या क्या तेरे प्यार में
और उन्हें शिकायत थी की हम पहेले से न रहे
तेरी शिकायत भी जायज़ है दिल--ए-कचहरी का फ़ैसला
खुद ही अर्जी की, गवाही दी और सूली चढ़े
ये अच्छे-बुरे के बीच की रेखा और तुम 'कायल'
बताओ ज़रा, बिना खाक के कायनात कैसे बने ?
"मेरे हाथ की लकीरे साफ़ है ये इत्तेफ़ाक नहीं
हम कितना उल्ज़े है की अब सुलझे है"
No comments:
Post a Comment