वो छीन लेता है छ्त मुझसे
मुझको आसमान देने के लिए
और मैं रोता रहता हूँ
इन चार दीवारों में अपनी
कुछ और सामान के लिए
मैंने काट दिए पेड़ सारे
कुछ चौड़ी सडकों, तेज़ गाड़ी
कांच के मकान के लिए
चिड़ियाँ कीट मार दिए
कुछ पेट की आग के लिए
कुछ 'विज्ञान' के लिए
'सभ्यता' अच्छी बात है 'कायल'
पर इसमें जगह कहाँ है?
खुले आसमान के लिए
जहाँ के लिए ?
हैं सिर्फ दीवारे ही दीवारें
इंसानों के लिए
मुझको आसमान देने के लिए
और मैं रोता रहता हूँ
इन चार दीवारों में अपनी
कुछ और सामान के लिए
मैंने काट दिए पेड़ सारे
कुछ चौड़ी सडकों, तेज़ गाड़ी
कांच के मकान के लिए
चिड़ियाँ कीट मार दिए
कुछ पेट की आग के लिए
कुछ 'विज्ञान' के लिए
'सभ्यता' अच्छी बात है 'कायल'
पर इसमें जगह कहाँ है?
खुले आसमान के लिए
जहाँ के लिए ?
हैं सिर्फ दीवारे ही दीवारें
इंसानों के लिए
No comments:
Post a Comment