Thursday, January 26, 2012

मेरा भारत गणतंत्र है
यहा एक्सप्रेशन banned है

facebook google ना करादे
धरम-धरम मे बैर

उन धर्म पंथी नेताओ का क्या
जो रोज़ उगलते ज़हर

इस इलाक़े मे पॉलिटीशियन के
IPR का ज़ोर है

मेरा भारत गणतंत्र है
यहा एक्सप्रेशन banned है

घर, बेटे को सत्य निष्ठा पढ़ाता है
ऑफीस मे प्रॅक्टिकल हो जाता है

फिर बेटा बाप से रिपोर्ट कार्ड
गर्लफ्रेंड, शराब चुपाता है

यही चूहा-बिल्ली का खेल
हमे सभ्य समाज बनता है

बेटा अपने बाप से नेता अपनी जात से
सुप्रीम हो जाता है

नारी को कुचालता है
हमारे कल्चर मे चलता है

मेट्रो मे middle aged अंकल
erotic हो जाता है

कुछ बोलो तो कजुराहो, कामसूत्र
से उम्र तक की दुहाई दे जाता है

आइडियल्स को चस्मे की तरह लगता है
 क्यूंकी इनका भी आजकल फॅशन आता है

चूँकि गण का तंत्र है
 नेता अपना धर्म निभाता है

पॉलिटीशियन से plotician
 हो जाता है

जीडीपी बढ़कर शाइन दिखता है
 'कामन मान' का विनिर्माण कर जाता है

हमारी सामाजिक प्रक्रिया को
 चरम तक पहुँचता है

माइक पर चढ़ जाता है
 चिल्ला चिल्ला के गाता है

मेरा भारत गणतंत्र है
इससलिए एक्सप्रेशन बॅंड है

जहाँ हर आधे घंटे मे
मा- बहनों का होता बलात्कार है

सबसे ज़्यादा बच्चे भूखे
ये हमारा आर्थिक विकास है

घर हो गये बड़े दिल छोटे
ये हमारा सामाजिक विकास है

औरत घरों मे क़ैद, भ्रूण-हत्या
मान-हत्या को लाचार है

कोई इसका चित्रा बना दे
तो वो गद्दार है

बस बस अब चुप हो जा

बस अब चुप हो जा 'कायल' ये बातें ना कह
सभ्य लोगों के सर पर खून सवार है

4 comments:

  1. Impressive R-Day special ! Touched almost all aspects ! :)

    ReplyDelete
  2. kuch naya likh ke hataya gaya hai?..saw the first few lines on my reading list.
    yahaan dekha to naahin tha !

    ReplyDelete
    Replies
    1. haan yaar laga ki usse kuch thik karne ki zaroorat hai...

      Delete