Wednesday, March 28, 2012

To Vikram and Ritu

आँखों का मिलना
दिलो का धड़कना
मौसम का दस्तूर
तकदीर या फलसफा
यूँ दो दिलो का
नदियों सा मिलना
करता हूँ दुआ
पास मेरे क्या
सूरज सा चमकना
चिड़िया सा चहकना
बदल सा बरसना
चाँद की रोशनी
से भी प्यारा
एक एहसास बनाना

2 comments: