कौन गिरधर कौन राधा
समा लो समा लो समा लो मुझे
कौन लौ कौन परवाना
जला लो जला लो जला लो मुझे
कौन सागर कौन लहर
बहा लो बहा लो बहा लो मुझे
कौन गान कौन गायक
गा लो गा लो गा लो मुझे
कौन हवा कौन तिन्का
उड़ा लो उड़ा लो उड़ा लो मुझे
कौन क़ातिल कौन मज़लूम
मार दो मार दो मार दो मुझे
एक बार यूँ लगाओ गले प्रिये
तार दो तार दो तार दो मुझे
मेरी हार जीत तुम्हारी
हरा लो हरा लो हरा लो मुझे
No comments:
Post a Comment